magbo system

आगामी त्यौहार के मद्देनजर ओबरा थाने में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न।

ओबरा / सोनभद्र – ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ओबरा नगर में होने वाले चहल्लुम व कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर ओबरा थाना परिसर में ओबरा उपजिलाधिकारी विवेक सिंह,क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्श पाण्डे एवं थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह कि अध्यक्षता मे पिस कमेटी कि बैठक आयोजीत कि गयी।

थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह लोगों से आपसी सौहार्द के साथ पर्व को मानने की अपील की।थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी जाति धर्म का त्योहार हो आपसी भाईचारा प्रेम व सौहार्द बढ़ाने का कार्य करता है। लेकिन समाज के कुछ अराजक तत्व होते है जो माहौल को खराब करने की कोशिश करते हैं। ऐसे लोगों बख्शा नहीं जाएगा।इस बैठक के दौरान रमेश यादव समाज सेवी,उमेश पटेल वरिष्ठ भाजपा नेता,सुधांसु मिश्रा ओबरा नगर पंचायत लिपिक,संजय कनौजिया सभासद,जलालुदिन अंसारी,मुजफ्फ अली ,जय प्रकाश पासवान ,अजित कनौजीया,सुनील सिंह, शकीर अहमद इत्यादी लोग मौजुद रहे।

रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी (राजू) ब्यूरो चीफ सोनभद्र

खबर को शेयर करे