RS Shivmurti

चांदमारी बाजार में ध्वस्त किए गए निर्माण पर सीएम का आदेश: 99 साल की लीज देने का निर्देश, परिवार और समर्थकों में खुशी की लहर

खबर को शेयर करे

सोनाली पटवा.चांदमारी बाजार में भारी विरोध के बीच 14 अगस्त 2024 को विकास प्राधिकरण (वीडीए) द्वारा ज्ञानेंद्र प्रकाश राजभर के निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई के बाद परिवार के भरण-पोषण का साधन समाप्त हो गया था, क्योंकि परिवार इन दुकानों से ही अपनी जीविका चलाता था। परिवार भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ है, जिसके चलते सैकड़ों कार्यकर्ता कुछ ही देर में घटनास्थल पर एकत्रित हो गए और वीडीए की इस मनमानी के खिलाफ धरने पर बैठ गए।

RS Shivmurti

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 17 अगस्त को एक प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलवाया गया। मुख्यमंत्री ने सभी दस्तावेजों की समीक्षा की और कमिश्नर कौशल राज शर्मा को आदेश दिया कि पीड़ित परिवार को 99 साल की लीज दी जाए और उनके साथ न्याय किया जाए।

मुख्यमंत्री के इस आदेश के बाद परिवार और क्षेत्र के लोगों में हर्ष और उत्साह का माहौल बन गया है। लोग एकजुट होकर मंत्री अनिल राजभर से मिले और उनका अभिनंदन किया। साथ ही, उन्होंने मंत्री के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी धन्यवाद दिया। पीड़ित परिवार ने कहा कि वे आजीवन इस समर्थन के लिए आभारी रहेंगे।

इस मौके पर प्रमुख रूप से मौजूद लोगों में अमित पाण्डेय (जिला महामंत्री युवा मोर्चा), जितेंद्र सिंह (जिला कार्यसमिति सदस्य), जय प्रकाश (अध्यक्ष नटिनीयादाई व्यापार मंडल), संजय सिंह (मंत्री प्रतिनिधि), अभय प्रजापति (पार्षद दान्दुपुर), सुनील कन्नौजिया (पार्षद फुलवरिया), अजीत सिंह बग्गा (अध्यक्ष वाराणसी व्यापार मंडल) सहित कई अन्य प्रमुख लोग शामिल थे।

इसे भी पढ़े -  भदोही जिला जेल: बंदी के बिस्तर से मोबाइल और सिमकार्ड बरामद, मामला दर्ज
Jamuna college
Aditya