ओबरा / सोनभद्र। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को एडीएम सहदेव मिश्रा को तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। पत्र के माध्यम से मांग बताया गया कि नगर पंचायत के द्वारा संचालित पानी टंकी से प्रतिदिन जा रही जलापूर्ति पूरी तरह से पीने योग्य नहीं है, बेहद मठमैला और बदबूदार पानी की सप्लाई से पूरा नगर परेशान है तो वहीं तमाम संक्रामक बीमारियों के होने का भी खतरा बढ़ गया है। दूसरी तरफ नगर में छुट्टा पशुओं का आतंक बढ़ गया है, जिससे राहगीरों का चलना दुभर हो रहा है, और उसे स्कूली बच्चों को भी ऐसे जानवरों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे आए दिन छोटी बड़ी घटना दुर्घटना घटित हो रही है। नगर में समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नगर पंचायत द्वारा सार्वजनिक अस्पताल का निर्माण कराया जाने की मांग की गई। संबंधित विषयों को पर त्वरित कार्यवाही कराए जाने का आश्वासन उप जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अरविंद सोनी, महामंत्री समीर माली, मंत्री रिजवान अहमद, आमीर कुरैशी, अनीस सेठ मौजूद रहे।