RS Shivmurti

जिला सैनिक बन्धु की बैठक 22 अगस्त को सायं 04:30 बजे जिला क्लेक्ट्रेट सभागार में होगी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

RS Shivmurti

    वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक 22 अगस्त को सायं 04:30 बजे जिला क्लेक्ट्रेट सभागार में होगी। 
    उक्त जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ग्रुप कैप्टन अशोक पांडे ने जनपद के समस्त भूतपूर्व सैनिकों/वीर नारियों/दिवंगत सैनिकों की पत्नियों को अवगत कराया है कि अपनी समस्याओं के साथ (जैसे-भूमि विवाद, पुलिस सुरक्षा, बैंक से ऋण, पेंशन, शिक्षा, चिकित्सा, आर्थिक अनुदान या अन्य कोई समस्या) 20 अगस्त तक कार्यालय जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास में आकर अपना आवेदन पत्र दो प्रति में जमा कर दें। उक्त तिथि के पश्चात या बैठक के दौरान प्राप्त आवेदन पत्र अगली बैठक में सम्मिलित किये जायेंगे।
इसे भी पढ़े -  योगी सरकार ने बच्चों के टीकाकरण में हासिल की बड़ी उपलब्धि, राज्य औसत 96.45 प्रतिशत
Jamuna college
Aditya