दुर्वा घास से सराबोर विग्रह, मस्तक पर शोभित हुआ मोरपंख
सावन के चौथे सोमवार को कज्जाकपुरा स्थित बाबा श्री कपाल भैरव प्रसिद्ध लाट भैरव का भव्य हरियाली शृंगार किया गया।श्री कपाल भैरव अथवा लाट भैरव प्रबंधक समिति के तत्वावधान में बाबा श्री को स्नानादि कराने के बाद रत्नाभूषण, रजत मुंडमाला, बारे की माला, पुष्पहार सहित आठ प्रकार के मालाओं से विधिवत शृंगार किया गया था।पूरे विग्रह को दुर्वा घास से अलंकृत किया गया था।बाबा के मस्तक पर मोरपंख शोभायमान था।मां भारती के आंगन में चहुंओर हरीयाली हो इस कामना संग विशेष अनुष्ठान किया गया।मंदिर के गर्भगृह में प्रथम पूज्यदेव गणेश, अष्ट भैरव के साथ ही मां काली, हनुमान जी का भी शृंगार किया गया था।बाबा श्री को भोग अर्पित किया गया भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया।पाक्षिक अष्टमी पूजन के अवसर पर वैदिक मंत्रोचार के साथ आचार्य रविंद्र त्रिपाठी ने हवन पूजन कराया।देर रात्रि डमरु निनाद संग हजारे दीपक से आरती उतारी गई।इस मौके पर आयोजन समिति के प्रधानमंत्री छोटेलाल जायसवाल, मंत्री मुन्ना लाल यादव, बसंत सिंह राठौर, छोट्टन केशरी, नंदलाल प्रजापति, विक्रम सिंह राठौर, निक्की जायसवाल, संजय पांडेय आदि रहें।
शिवम अग्रहरि
मीडिया प्रभारी
9125491848