RS Shivmurti

महापुरूषों की देन है कि आज हम आजादी से सांस ले रहे: शैलेश पाण्डेय

खबर को शेयर करे

भाजपा जिला कार्यालय पर हर घर तिरंगा अभियान कार्यशला में जुटे भाजपाजन
जौनपुर। आज हम लोग खुली हवा में आजादी के साथ जो सांस ले रहे हैं, उसकी देन महापुरूषों एवं क्रांतिकारियों की है जिन्होंने अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया है। ऐसे महापुरूषों को हम सभी को याद करना चाहिये और अपनी अगली पीढ़ी को भी बताना चाहिये। उक्त बातें शैलेश पाण्डेय प्रोटोकाल प्रभारी/क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा काशी क्षेत्र ने कही। शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में उपस्थित लोगों के बीच श्री पाण्डेय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सौगन्ध मुझे इस मिट्टी की यह देश नहीं झुकने दूंगा’ जैसे वक्तव्य को दोहराते हुये अपनी वाणी को विराम दिया। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव ने हर घर तिरंगा अभियान पर जोर देते हुये कहा कि 14 अगस्त की उस घटना की चर्चा आवश्यक है जिसमें 3 लोगों ने देश के विभाजन जैसा कुकृत्य किया था। साथ ही 12 से 14 अगस्त तक महापुरूषों की प्रतिमाओं एवं स्मारक स्थल की सफाई किया जाय। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी नीरज शुक्ला, जिला सह संयोजक संतोष उपाध्याय, कार्यालय प्रभारी अजीत सोनकर, शिवानन्द राय, विशाल यादव, लालमन सिंह, समर पाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  मोबाइल चोर पकड़ाया
Jamuna college
Aditya