RS Shivmurti

लापता नाबालिग किशोरी के गायब होने के मामले में महिलाओं ने किया धरना प्रदर्शन

खबर को शेयर करे

वाराणसी(शिवम तिवारी विक्कू)। शिवपुर थाना क्षेत्र की लापता नाबालिक लड़की खुशी पाल प्रकरण में आक्रोशित आइसा विंग की दर्जनों महिला कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय में घुसी किन्तु पुलिस ने उनको कार्यालय में जाने से रोक दिया। महिलाएं खुशी पाल के साथ न्याय के लिए व शिवपुर पुलिस के खिलाफ नारे लगा रहीं थीं। करीब आधे घंटे के बाद खुद डीएम आये और उनकी बात सुन उचित कार्यवाही का भरोसा दिया।

RS Shivmurti

महिला संगठन ने उठाई आवाज़ तो जागा वाराणसी पुलिस प्रशासन उच्च अधिकारियों को कराया खुशी मामले से अवगत
चार माह से गायब शिवपुर थाना अंतर्गत दनियालपुर की रहने वाली खुशी पाल मामले ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर डॉक्टर के एजीलरसन ने दिया सख्त निर्देश शाम छ बजे तक अगर लड़की बरामद नहीं हुई तो होगी शिवपुर थाना पुलिस के ऊपर कड़ी कार्रवाई

खुशी पाल मामले कि अब तहकीकात एडीसीपी वरुण जोन टी सरवणन है करेंगे

इसे भी पढ़े -  बस की चपेट में आने से नर्स की हुई मौत, सदमे में पति ने भी लगाई फांसी
Jamuna college
Aditya