magbo system

मॉडल बाजार बनाए जाएंगे पलही पट्टी और आयर

वाराणसी। सीडीओ हिमांशु नागपाल ने हरहुआ ब्लॉक के पलही पट्टी और आयर बाजार को मॉडल बाजार बनाने का निर्देश दिया है। सीडीओ मंगलवार को पलही पट्टी पहुंचे और हरहुआ के ब्लॉक प्रमुख विनोद कुमार उपाध्याय और बीडीओ को बाजारवासियों की उपस्थिति में यह निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि मॉडल बाजार बनाने के लिए यहां सार्वजनिक शौचालय, सोलर लाइट, सीसी कैमरा, बस स्टैंड, जल निकासी की उचित व्यवस्था, आरसीसी कुर्सियों की व्यवस्था की जाएगी। कूड़ा उठाने के लिए कूड़ा गाड़ी भी भेजी जाएगी।

खबर को शेयर करे