RS Shivmurti

वाराणसी:2 मकान गिरे,8 लोग मलबे में दबे

खबर को शेयर करे

वाराणसी।

RS Shivmurti

काशी विश्वनाथ मंदिर के पास मंगलवार सुबह दो मकान गिर गए, जिसमें आठ लोग मलबे में दब गए। घटनास्थल पर तैनात एक महिला पुलिसकर्मी समेत छह लोगों को बचा लिया गया, जबकि दो महिलाएं अभी भी मलबे में फंसी हैं। इनको बचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है। हादसे की खबर मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई, और काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले मार्ग को सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया।

यह हादसा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के पास खोवा गली में हुआ, जहां राजेश और मनीष गुप्ता नामक चचेरे भाइयों के दो मकान थे। ये मकान 70-75 साल पुराने थे और जर्जर हालत में थे। मनीष गुप्ता का मकान चार मंजिला था, जबकि राजेश गुप्ता का तीन मंजिला। मंगलवार तड़के करीब 3 बजे मनीष गुप्ता का मकान अचानक ढह गया, जिसके कुछ देर बाद राजेश गुप्ता का मकान भी गिर गया।

हादसे के वक्त वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मी भी मलबे में दबकर घायल हो गई। मकान गिरते ही स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन मलबे की खतरनाक स्थिति के कारण कोई अंदर जाने की हिम्मत नहीं कर पाया। जल्द ही पुलिस और NDRF की टीम पहुंच गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) ने शहर में अवैध प्लॉटिंग और निर्माण करने वाले 26 कॉलोनाइजरों के खिलाफ केस दर्ज कराया
Jamuna college
Aditya