RS Shivmurti

बलिया में एक साथ हुआ चार शवों का अंतिम संस्कार

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

बलिया के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के देवडीह गांव में रविवार की रात तीन हत्या और एक आत्महत्या के बाद गांव और दरवाजे पर पसरे मातमी सन्नाटे बीच सोमवार की देर शाम मृतक श्रवण के छोटे भाई अर्जुन ने सभी का दाह संस्कार किया। वहीं, मंगलवार को धीरे-धीरे रिश्तेदारों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा।

RS Shivmurti

गौरतलब हो कि देवडीह गांव निवासी 35 वर्षीय श्रवण राम का शव पेड़ से फंदे के सहारे लटका था, जबकि पत्नी शशिकला (30) तथा सात वर्षीय पुत्र सूर्या राव व चार माह का पुत्र मिट्ठू का खून से लथपथ शव वहीं जमीन पर तितर-बितर पड़ा था। वहीं, श्रवण राम के जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था, जिसमें उसने पारिवारिक कलह को लेकर पत्नी व दोनो पुत्रों की हत्या कर स्वयं आत्महत्या की बात को स्वीकार किया था।

सोमवार की देर शाम पोस्टमार्टम के बाद मृतका की मां ने शव को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। हालांकि काफी समझाने के बाद मामला शांत हुआ और चारों शवों का अंतिम संस्कार दह ताल में कर दिया गया। एक साथ एक ही परिवार के चार सदस्यों के अंतिम संस्कार देख वहां मौजूद हर शख्स की जुबां खामोश थी।

इसे भी पढ़े -  काशी पहुंची महामहिम द्रौपदी मुर्मू, एयरपोर्ट पर राज्यपाल ने की अगवानी
Jamuna college
Aditya