RS Shivmurti

प्रयागराज में तीन गाड़ियों को टक्कर मारकर क्रेटा कार पलटी, हाईकोर्ट फ्लाईओवर मची चीखपुकार

खबर को शेयर करे

प्रयागराज में मंगलवार देर रात तेज रफ्तार क्रेटा कार ने तीन गाड़ियों में पीछे से टक्कर मारने के बाद पलट गई। हादसे के बाद हाईकोर्ट फ्लाईओवर पर अफरातफरी मच गई। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने कार सवारों को बचाया। टक्कर मारने वाली कार सवार लोग शीशा तोड़कर किसी तरह खुद बाहर आए। इसके बाद लोगों की भीड़ देखकर भाग गए। कार में भाजपा का झंडा लगा था। घटना के बाद फ्लाईओवर पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने धूमनगंज से आने वाले वाहनों को फ्लाईओवर के नीचे से डायवर्ट किया।
घायल शिवसागर ने बताया, क्रेटा कार में 4 युवक सवार थे। उनके साथ एक और वैगनआर कार चल रही थी। दोनों कारों में रेसिंग हो रही थी इसके बाद क्रेटा कार में पीछे से वैगनार कार ने टक्कर मारी। टक्कर मारने के बाद क्रेटा कार हाईकोर्ट के डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
बताया जा रहा है कि कार में पति-पत्नी अपने बच्चे साथ धूमनगंज से शहर की तरफ जारहे थे। तभी पीछे से एक कार ने क्रेटा कार में टक्कर मारी दी। इससे कार अनियंत्रित्र हो गई। इसके बाद कार ने एक और कार को टक्कर मारी। टक्कर के बाद दूसरी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद जाम को खुलवाया दिया गया है। कार सवारों का पता लगाया जा रहा है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने दादा की लाइसेंसी बंदूक से खुद को उड़ाया
Jamuna college
Aditya