RS Shivmurti

एसडीएम की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस सम्पन्न, सात शिकायतो का हुआ मौके पर निस्तारण

खबर को शेयर करे

बदलापुर (जौनपुर)
तहसील सभागार में शनिवार को एसडीएम संतवीर सिंह की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें कुल 68 शिकायती पत्र आया। जिसमें से सात शिकायती पत्रों का मौके पर ही निस्तारित किया गया। ज्यादातर मामले राजस्व से संबंधित रहे। इसके साथ पुलिस विभाग व बिजली विभाग सें संबंधित फरियादी आए थे। फरियादियों की समस्या एसडीएम संतवीर सिंह तहसीलदार राकेश कुमार द्वारा गंभीरतापूर्वक ध्यान देकर सुना गया। इस मौके पर नायब तहसीलदार ब्रिजेंद्र सिंह, नायब राजकुमार रजक, सप्लाई अधिकारी अभिनव मिश्रा, महराजगंज एसडीओ कौशल कुमार अन्य विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  होली पर काशी में 24 घंटे मिलेगी रोडवेज बस:
Jamuna college
Aditya