हाथीनाला/सोनभद्र – हाथीनाला थाना क्षेत्र अंतर्गत रेणुकूट मार्ग पर थाना से 50 मीटर दूरी पर बाइक सवार दो लोगों को जो रेणुकूट की तरफ से आ रहे थे, दो गाड़ियों के ओवरटेक से बचने के लिए मोटरसाइकिल छोड़ भागने लगे। इसी दौरान ट्रेलर की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची हाथीनाला पुलिस द्वारा स्थानीयों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकलवाया गया। मृतकों की शिनाख्त ललित शर्मा पुत्र गोविंद शर्मा व संजय पुत्र रामजीत शर्मा निवासीगण खमरिया थाना राजगढ़ जनपद मिर्ज़ापुर के रूप में हुई। दोनों आपस में चचेरे भाई हैं। दोनों मृतकों के शव को एसीपी टोल प्लाज़ा मालोघाट एंबुलेंस द्वारा पोस्टमार्टम हाउस मोर्चरी दुद्धी भेजवाया गया, पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई।
रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी (राजू) सोनभद्र