RS Shivmurti

डा0 संतोष पाल, होंगे नगर निगम के नये पशु चिकित्सा अधिकारी

खबर को शेयर करे
                
RS Shivmurti

नगर निगम, वाराणसी में बहुत दिनों से खाली चल रहे पशु चिकित्सा अधिकारी के पद पर शासन ने नगर निगम, वाराणसी में डा0 संतोष पाल को नया पशु चिकित्सा अधिकारी तैनात किया गया है। डा0 संतोष पाल इसके पूर्व फिरोजाबाद, नगर निगम में इसी पद पर तैनात थे। नगर निगम में पूर्व पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 अजय प्रताप सिंह के स्थानान्तरण हो जाने के पश्चात यह पद रिक्त चला आ रहा था। डा0 संतोष पाल ने आज नगर निगम में उपस्थित होकर कार्यभार ग्रहण किया गया। उक्त के अतिरिक्त एक सहायक अभियन्ता श्री सतीश रावत एवं श्री आशीष श्रीवास्तव, सफाई निरीक्षक भी लखनऊ नगर निगम से स्थानान्तरित होकर आज वाराणसी नगर निगम, में कार्यभार ग्रहण किया गया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  सोनू हत्याकांड के आरोपी ने किया सरेंडर
Jamuna college
Aditya