RS Shivmurti

अवैध परिवहन और ओवर लोडिंग करने वाले 14 गाड़ियों का चालान किया।

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

RS Shivmurti

सोनभद्र। ओवर लोडिंग व अवैध परिवहन रोकने के लिए सोनभद्र डीएम खुद उतरे सड़कों पर।

शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में चलाया अभियान।

डीएम बद्रीनाथ सिंह ने सलखन के पास अवैध परिवहन व ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के लिए खुद वाहनों की करी जॉच,

अवैध परिवहन और ओवर लोडिंग करने वाले 14 गाड़ियों का चालान किया।

जुलाई माह में 629 मामलों में कार्यवाही करते हुए 1 करोड़ 56 लाख 49 हजार 500 रूपये की गयी वसूली,

02 वाहनों को सम्बन्धित थानों की अभिरक्षा के लिए भेजा।

8 अवैध परिवहन के मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गयी कार्यवाही।

रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी (राजू) सोनभद्र

इसे भी पढ़े -  वाराणसी में बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन
Jamuna college
Aditya