magbo system

सड़क हादसे में मंत्री नंदी के बेटे-बहू घायल

यूपी सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी के बेटे अभिषेक और बहू डॉ. कनिष्का को एक सड़क हादसे में चोटें आई हैं। दोनों आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार से लखनऊ की ओर जा रहे थे, तभी उनकी कार तिर्वा थाना क्षेत्र के किलोमीटर संख्या-194 पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई।

इस हादसे में नंदी की बहू की नाक पर गंभीर चोट आई है और कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। एक्सीडेंट की वजह से एक्सप्रेस-वे पर लगे तीन बिजली के खम्भे भी टूट गए।

घटनास्थल पर जिले के अधिकारी, डीएम सुभ्रान्त कुमार शुक्ला सहित मौजूद हुए। दोनों घायलों को तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ के पीजीआई रेफर कर दिया गया है।

खबर को शेयर करे