संदिग्ध मौत पर समाजवादी पार्टी ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कलक्ट्रेट गेट पर धरना प्रदर्शन किया

खबर को शेयर करे

वाराणसी में रेनू गोंड की संदिग्ध मौत पर समाजवादी पार्टी ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कलक्ट्रेट गेट पर धरना प्रदर्शन किया। सपा नेताओं ने रेनू के पति सच्चेलाल गोंड के साथ मिलकर नारेबाजी की और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। उनका आरोप है कि रेनू के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है और पुलिस आरोपी को बचा रही है, जबकि पुलिस इसे चोरी के दौरान गिरने की घटना बता रही है।

15 जुलाई को संजय नगर कॉलोनी के वीडीए अपार्टमेंट में रेनू का शव मिला था। पुलिस ने दावा किया कि रेनू चौथी मंजिल से गिरकर मर गई थी, जब वह चोरी कर भाग रही थी। घटनास्थल पर कपड़ों में बंधा सामान और ज्वेलरी बिखरे मिले थे। पुलिस ने बताया कि रेनू ने चोरी की थी और भागने की कोशिश में फिसलकर गिर गई।

रेनू के पति सच्चेलाल ने इस कहानी को नकारते हुए हत्या की आशंका जताई और जांच की मांग की। उन्होंने बताया कि रेनू के सिर पर चोट थी, जो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी आई। घटना के बाद परिवार वालों ने पुलिस चौकी का घेराव किया और सड़क पर जाम लगाने की कोशिश की।

रेनू जिस अपार्टमेंट में काम करती थी, उसके मालिक आदित्य मेहरोत्रा अपने पोते के मुंडन के लिए 13 जुलाई को बरेली चले गए थे। रेनू 15 जुलाई को कॉलोनी आई थी और कुछ देर बाद उसका शव मिला। सपा नेताओं ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उसने मामले को दबाने की कोशिश की और परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

इसे भी पढ़े -  बैरवन में 19-21 फरवरी 2025 को छत्रपति शिवाजी जयंती समारोह और राष्ट्रीय किसान मेला का आयोजन
Shiv murti
Shiv murti