RS Shivmurti

चंदौली:सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया

खबर को शेयर करे

चंदौली। सदर कोतवाली परिसर में शनिवार को एसपी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 18 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए, जिनमें से दो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को जांच कर जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। एसपी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण गुणवत्ता के आधार पर और तय समय सीमा के अंदर किया जाना चाहिए, ताकि शिकायतकर्ता पूर्ण संतुष्ट हो सकें। लंबित शिकायतों का त्वरित निस्तारण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया गया। एसपी ने चेतावनी दी कि इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय, सदर कोतवाल गगन राज सिंह, उपनिरीक्षक अमित कुमार मिश्रा और रावेंद्र सिंह भी उपस्थित थे।

RS Shivmurti

ब्यूरो चीफ गणपत राय की रिपोर्ट

इसे भी पढ़े -  चंदौली: अनिल कुमार यादव पीपीएस से बने आईपीएस, एडीजी पीयूष मोर्डिया ने लगाया बैज और दी बधाई
Jamuna college
Aditya