RS Shivmurti

वाराणसी में रिंगरोड पर आधी रात पुलिस-बदमाशों में फायरिंग:

खबर को शेयर करे

लालपुर पुलिस की गोली से बदमाश घायल, मुठभेड़ में 4 शातिर चोर भी दबोचे

RS Shivmurti

वाराणसी के रिंग-रोड पर आधी रात को बाइक सवार बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। रात में दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाका गूंज उठा। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी 4-5 राउंड गोलियां चलाई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और उसके चार साथी घेराबंदी के बाद गिरफ्तार किए गए।

घायल बदमाश को पुलिस ने प्राथमिक उपचार के बाद दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, उसके अन्य चार साथी किशोरों को लालपुर थाने ले जाया गया।

शुक्रवार की रात 1 बजे लालपुर और शिवपुर थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। उन्हें बंद घरों में किशोरों से चोरी कराने वाले शातिर अपराधी विकास उर्फ गोलू की लोकेशन मिली। इसकी जानकारी एडीसीपी वरुणा सरवनन टी. को दी गई। दोनों टीमों ने घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की, तभी दो बाइक पर पांच सवार दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो एक बदमाश ने बाइक भगाते हुए टीम पर फायरिंग की। इसके बाद पुलिस ने पीछा किया और फायरिंग में विकास के बाएं पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।

पुलिस ने शातिर अपराधी विकास उर्फ गोलू के साथ चार सहयोगी किशोरों को भी गिरफ्तार किया है। ये सभी चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस टीम ने आरोपी के पास से पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए हैं।

इसे भी पढ़े -  सड़कों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाने की कार्यवाही अगले तीन दिवस में पूरा कराए-कौशल राज शर्मा

विकास उर्फ गोलू शातिर चोर है और सारनाथ सर्किल समेत आसपास के इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। गोलू का अपना गिरोह है जिसमें अधिकतर किशोर शामिल हैं। वह पॉश कॉलोनियों में बंद मकानों की रेकी करता है और मौका देखकर चोरी करता है। उसके साथी बाहर खड़े रहते हैं और सूचना देते हैं। मकान में घुसकर सारा माल बाहर फेंक देता है जिसे उसके साथी उठा लेते हैं। बाद में तय स्थान पर पहुंचकर बंटवारा कर लेते हैं।

Jamuna college
Aditya