magbo system

दबंग बदमाशों ने फायरिंग कर मचाई दहशत, पुलिस जांच में जुटी

जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के बरईपार रोड पर स्थित बिसावां (बरिया की पाही) के निकट बीती रात अपाचे बाइक सवार दबंग बदमाशों ने गल्ला व्यवसायी कुंवरचंद पर फायरिंग की। व्यवसायी बाल-बाल बच गए, लेकिन फायरिंग से पास में खड़ी एक पिकअप वाहन क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के दौरान चार खोखे बरामद हुए।

घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई और पुलिस मामले की जांच में जुट गई। इस फायरिंग की घटना से क्षेत्रीय लोग दहशत में हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि गल्ला व्यवसायी बैठे थे तभी फायरिंग हुई। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

खबर को शेयर करे