RS Shivmurti

” जन-जन तक पहुंच रही नमामि गंगे योजना “

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

” सुबह ए बनारस ” के मंच पर वितरित की गई राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा प्रकाशित नमामि गंगे परियोजना पर आधारित पत्रिका “

RS Shivmurti

नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों जैसे कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना, घाटों की सफाई, रिवरफ्रंट विकास, नदी की सतह की सफाई, संस्थागत विकास, जैव विविधता संरक्षण, वनीकरण और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए किए गए कार्यों को बताती राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन भारत सरकार द्वारा प्रकाशित पत्रिका का वितरण शुक्रवार को ‘सुबह ए बनारस’ के सांस्कृतिक मंच पर किया गया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के संयोजन में भारत सरकार की नमामि गंगे परियोजना की उपलब्धियां बताते हुए पत्रिका को अस्सी घाट पर उपस्थित जन-जन तक पहुंचाया गया । जल शक्ति मंत्रालय द्वारा प्रकाशित पत्रिका में नमामि गंगे परियोजनाओं के लाभ तथा इस कार्यक्रम के अंतर्गत कौन-कौन से प्रमुख कार्य पूरे किए जा रहे हैं उन कार्यों का संपूर्ण विवरण उपलब्ध रहता है । सुबह ए बनारस के प्रांगण में उपस्थित सभी विशिष्ट एवं सम्मानित अतिथियों को स्वच्छता का संकल्प दिलाकर नमामि गंगे पत्रिका प्रदान करके गंगा सेवक राजेश शुक्ला ने बताया कि नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत सीवरेज उपचार क्षमता का निर्माण, नदियों के तट का विकास, जैव-विविधता संरक्षण और गंगा कायाकल्प, गंगा में मछली और मत्स्य पालन संरक्षण, गांगेय डॉल्फिन संरक्षण, वनरोपण, नदियों के सतह की सफाई, जन जागरूकता, औद्योगिक अपशिष्ट निगरानी और गंगा ग्राम प्रमुख उपलब्धियां हैं । गंगा बेसिन राज्यों की 1674 ग्राम पंचायतों में शौचालयों के निर्माण के लिए पेयजल और स्वच्छता जल शक्ति मंत्रालय की प्राथमिकता है। इस दौरान प्रमुख रूप से सुबह ए बनारस के प्रभारी डॉ रत्नेश वर्मा, नमामि गंगे महानगर प्रभारी पुष्पलता वर्मा, कृष्णमोहन पांडेय व सम्मानित नागरिकगण उपस्थित रहे ।

इसे भी पढ़े -  चोरी की घटना का सफल अनावरण कर घटना में संलिप्त 03 नफर अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार
Jamuna college
Aditya