RS Shivmurti

चन्दौली पुलिस का विशेष अभियान: शराबी और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

सड़क पर, कार में, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना या शराब पीकर गाड़ी चलाना दंडनीय अपराध है। ऐसा करना आपके और दूसरों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। यह जरूरी बातें सभी जानते हैं, लेकिन इसका पालन बहुत कम लोग करते हैं। इसके लिए चन्दौली पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

RS Shivmurti

चन्दौली में सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने, रंगबाजी दिखाने, जुआ खेलने, स्टंट करने, और छेड़खानी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इस अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है। एक बार से अधिक पकड़े जाने पर डिफॉल्टर्स का लाइसेंस भी निरस्त करने की प्रक्रिया चल रही है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर उपरोक्त प्रकार के व्यक्तियों पर कार्रवाई की जा रही है।

चन्दौली पुलिस ऐसे लोगों के विरुद्ध मात्र कार्रवाई ही नहीं कर रही है बल्कि ऐसे सभी लोगों को मादक पदार्थों और शराब के सेवन से होने वाले आर्थिक, शारीरिक, और सामाजिक हानियों के साथ ही परिवार पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के बारे में विधिवत जागरूक भी किया जा रहा है। साथ ही उन्हें आगे से मादक पदार्थों का सेवन न करने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे ने बताया कि जनपद के सभी अधिकारी और थाना प्रभारीगण को सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए कार्रवाई करने और लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। यह अभियान निरंतर पूरे जनपद में चलाया जाएगा। इसी क्रम में 2 दिनों में सभी थानों द्वारा 292 BNS और पुलिस एक्ट की धारा 34 के तहत कुल 41 शराबियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

इसे भी पढ़े -  दो बाइकों में आमने-सामने की भिडन्त में बेटी की हुई मौत,मां व पिता घायल

ब्यूरो चीफ चंदौली गणपत राय

Jamuna college
Aditya