वाराणसी । एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता एवं पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश मीडिया प्रभारी विनय कुमार पाण्डेय को गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने का दरोगा हरिशचंद्र मिश्रा की वीडियो वायरल होते ही मंडुवाडीह पुलिस ने दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इसके पहले आरोप है कि थाना प्रभारी ने आरोपी दारोगा हरिशचंद्र मिश्रा को बचाने की पूरी कोशिश की। पुलिस के बड़े अधिकारियों के आगे एक न चली। दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि खुद थाना प्रभारी भरत उपाध्याय ने की है। आरोपी दारोगा हरिशचंद्र मिश्रा के खिलाफ बीएनएस की धारा 351 (4) व 352 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पत्रकार विनय कुमार पाण्डेय का आरोप है कि बीते 10 जुलाई 24 की दोपहर थाना प्रभारी मंडुवाडीह भरत उपाध्याय के इशारे पर मकान मालिक के बेटे क्रमशः अमित मिश्रा व अतुल मिश्रा ने शिवदासपपुर के तारकेश्वर नगर स्थित उनके दवा की थोक एवं फुटकर
दुकान से खींचकर गाली गलौच और जान से मारने की धकी दिलायी और दुकान का ताला बंद कर दिया। इतना ही नहीं पुलिस के सह पर आरोपियों ने मेरे दुकान से लाखों का दवा भी गायब कर दिए है, दवा गायब किए जाने तथा दुकान से दवा निकालने की दो वीडियो भी मेरे पास उपलब्ध है, इसके बावजूद भी थाना प्रभारी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत नहीं कर रहे है। विनय ने बताया कि मैं इस प्रकरण में सीपी, जेसीपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया है।
ये भी बताया कि आरोपी दारोगा चोलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटारी का निवासी है और लखनऊ में सिविल पुलिस का दरोगा है और वह मकान मालिक के बेटे अमित मिश्रा का ससुर है। इसकी पुष्टि आरोपी दारोगा के एक ऑडियो से हुई है। वहीं थाना प्रभारी मंडुवाडीह भरत उपाध्याय ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन करते हुए बताया कि इस मामले में मेरा कोई लेना-देना नहीं है, गलत आरोप लगाए जा रहे है।