तेज रफ्तार ट्रक खाई में गिरी,एक की मौत

खबर को शेयर करे

मिर्जापुर में एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर विजयपुर पहाड़ी के नीचे पलट गया। इस हादसे में खलासी की मौत हो गई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक में फंसे खलासी के शव को गैस कटर से काटकर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

घटना के समय चालक ने खुद को बचा लिया, लेकिन ट्रक में सो रहे खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। यह ट्रक सोनभद्र से प्रयागराज राखड़ लेकर जा रहा था। ट्रक का चालक और खलासी दोनों सगे भाई थे और आजमगढ़ जनपद के निवासी थे।

विंध्याचल थाना क्षेत्र के विजयपुर पहाड़ी के पास हुई इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और ट्रक में फंसे खलासी को निकालने के प्रयास में जुटी है।

इसे भी पढ़े -  मोहनलालगंज पुलिस ने दो शातिर चोरों को पकड़कर चार चोरी की घटनाओं का खुलासा किया
Shiv murti
Shiv murti