थाना बांसडीह अंतर्गत दिनांक 20.07.2024 को हुयी एक व्यक्ति की हत्या से सम्बन्धित 25000/-25000/- (पच्चीस-पच्चीस हजार) रुपये के 02 नफर इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार ।
दिनांक 20.07.2024 को थाना बांसडीह क्षेत्र अंतर्गत हुई हत्या से सम्बन्धित 25000/, 25000/ रुपये के इनामिया 02 नफर नामजद वांछित अभियुक्तों 1- अंकित यादव पुत्र शुकुल यादव निवासी दरांव थाना बांसडीह जनपद बलिया व 2- ओमप्रकाश यादव उर्फ प्रकाश यादव पुत्र रमेश यादव निवासी पिण्डहरा थाना बांसडीह बलिया को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 23.07.2024 को स्वाट टीम बलिया व बांसडीह पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
संबंधित मु0अ0सं0-
- मु0अ0सं0 236/2024 धारा 191(2),191(3),190,103(1) बीएनएस थाना बांसडीह जनपद बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1- अंकित यादव पुत्र शुकुल यादव निवासी दरांव थाना बांसडीह जनपद बलिया ।
2- ओमप्रकाश यादव उर्फ प्रकाश यादव पुत्र रमेश यादव निवासी पिण्डहरा थाना बांसडीह बलिया ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
स्वाट टीम बलिया मय फोर्स
बांसडीह पुलिस मय फोर्स
सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस