वाराणसी।पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों की की रोकथाम तथा चोरी/लूट/नकबजनी की घटनाओं के अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर थाना मंडुवाडीह पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 142/24 धारा 303 (2) BNS थाना मंडुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तागण 1. गायत्री सिसोदिया पत्नी अनहिल सिसोदिया निवासिनी ग्राम कड़िया थाना बोड़ा जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश 2. संगी उर्फ संगीता सिसोदिया पत्नी शंकर सिसोदिया निवासिनी ग्राम कड़िया थाना बोड़ा जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश 3. बजिली सिसोदिया पत्नी सिदूलाल सिसोदिया निवासिनी ग्राम कड़िया थाना बोड़ा जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश 4. रयिा पुत्री राजेश मानेरिया निवासिनी ग्राम कड़िया थाना बोड़ा जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश 5. मालाबाई पत्नी जैनी सिसोदिया निवासिनी हुलखेड़ी थाना बोड़ा जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश को आज दिनांक 22.07.2024 को समय करीब 06.40 बजे भुल्लनपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नं0 1 से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तागण के कब्जे से चोरी गयी 20300/- रू0 बरामद हुए। उक्त गिरफ्तारी/बरादमगी के सम्बन्ध में थाना मंडुवाडीह पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 22.07.2024 को इम्तियाज हाशमी पुत्र भग्गल हाशमी निवासी महमूदपुर लोहता थाना लोहता जिला वाराणसी द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें वादी का बनारस स्टेशन पर पाँच अज्ञात
महिलाओ द्वारा बैग के चैन को खोलकर 20300/-रु0 व वादी का आधार कार्डव डीएल चुरा लेने के सम्बन्ध में दिये जिसके आधार पर थाना मंडुवाडीह में मु0अ0सं0
142/2024 धारा 303 (2) बीएनएस पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 राहुल सिंह द्वारा की जा रही थी और सोमवार को भुल्लनपुर स्टेशन से अभियुक्तागण की गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 3 (5), 317 (2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी।