
देर से दुकान आने पर सहकर्मी से हुआ झगड़ा, 3 घंटे बाद भाई को लेकर आया और वारदात की~~~~
कानपुर के हटिया बर्तन बाजार में मामूली झगड़े में युवक ने अपने सहकर्मी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। आरोपी ने भाई और दो दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि सहकर्मी ने देरी से आने पर टोक दिया था। झगड़ा बढ़ा तो थप्पड़ मार दिए थे।
इस बात से झल्लाए युवक ने अपने भाई और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर पहले दुकान से खींचकर पीटा और फिर चाकू घोपकर हत्या कर दी। पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने देर रात तक तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।
15 दिन पहले ही दुकान पर काम पर आया था आरोपी
मूल रूप से कानपुर देहात, पुखरायां में रहने वाले रमाशंकर ने बताया कि उनका मंझला भाई 36 साल का उमाशंकर 15 सालों से हटिया बर्तन बाजार में पारस मल्होत्रा की न्यू मां शारदा पूजन भंडार में काम करता था। 15 दिन पहले दुकान में शुक्लागंज उन्नाव निवासी रामू सिंह को काम पर रखा गया था।
रामू रोज की तरह शुक्रवार को देरी से दुकान पर पहुंचा। उमाशंकर ने सीनियर होने के नाते टोक दिया था। इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई। उमाशंकर ने उसे दो थप्पड़ जड़ दिए। इससे झल्लाया रामू शनिवार दोपहर अपने बड़े भाई रवि सिंह उर्फ सोनू, उसके दबंग दोस्त आशीष वर्मा और सुमित को लेकर दुकान पर पहुंचा।
रामू, रवि, आशीष वर्मा और सुमित ने मिलकर उमाशंकर को दुकान से कॉलर पकड़कर खींच लिया। इसके बाद गाली-गलौज करते हुए कहा कि बहुत गुंडागर्दी सवार है। नौकर हो और यहां पर खुद को मालिक समझ बैठे हो। इसके बाद चारों ने जमकर लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया। फिर रामू ने जेब से चाकू निकालकर उमाशंकर के घोंप दिया।
उमाशंकर के जमीन पर गिरते ही चारों मौके से भाग निकले। लेकिन, मार्केट में चीख-पुकार सुन मुख्य आरोपी रामू को आसपास के लोगों ने दबोच लिया और पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। वारदात की सूचना मिलते ही डीसीपी पूर्वी तेज स्वरूप सिंह कई थानों का फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। आरोपी रामू को पुलिस ने हिरासत में लिया।

