चंदौली:5 इंस्पेक्टर व एक उपनिरीक्षक का तबादला

खबर को शेयर करे

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने महकमे में फेरबदल करते हुए 5 इंस्पेक्टर और एक उपनिरीक्षक का स्थानांतरण किया है। सैयदराजा थाने में निरीक्षक अपराध के रूप में तैनात अरविंद कुमार यादव को एंटी रोमियो स्क्वायड का प्रभारी बनाया गया है। बलुआ में तैनात सैयद हुसैन मुंतजर को पुलिस कार्यालय में स्थानांतरित किया गया है। चुनाव सेल के प्रभारी मुकेश कुमार तिवारी को सैयदराजा थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। सत्यनारायण मिश्रा, सैयदराजा थाने के प्रभारी निरीक्षक, को 58 साल की आयु पूरी करने के बाद पुलिस कार्यालय में स्थानांतरित किया गया है। बलुआ थाने पर तैनात शैलेश कुमार मिश्रा का गैर जनपद स्थानांतरण हुआ है, जबकि अशोक कुमार मिश्रा को बलुआ थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। मोहर्रम के बाद की गई इस कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक ने तत्काल नए तैनाती स्थल पर ज्वाइन करने का आदेश दिया है और जल्द ही और भी तबादलों की सूची आने की संभावना है।

रिपोर्ट-ब्यूरो चीफ गणपत राय

इसे भी पढ़े -  प्रधानमंत्री ने गंगा आरती में लिया हिस्सा
Shiv murti
Shiv murti