RS Shivmurti

प्रबंध निदेशक पेयजल मिशन ग्रामीण/ वृक्षारोपण वाराणसी के नोडल डा0 राजशेखर की अध्यक्षता में वृक्षारोपण जन अभियान-2024 से संबंधित बैठक संपन्न।

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

पौधे लगाने के साथ ही उनको बचाना भी अत्यंत महत्वपूर्ण है: नोडल अधिकारी डॉ राजशेखर

RS Shivmurti

विभागीय लक्ष्य के सापेक्ष पेड़ों को लगाने के साथ ही पौधों की जीवन्तता सुनिश्चत करने हेतु सभी सम्भव प्रयास किये जायें: जिलाधिकारी
वृक्षारोपण जन अभियान के तहत जनपद में लगभग कुल 17 लाख 87 हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित है।

वाराणसी। जनपद में आयोजित होने वाले बृहद वृक्षारोपण जन अभियान 2024 ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत आयुक्त सभागार में शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी डॉ राजशेखर, प्रबन्ध निदेशक, पेयजल मिशन ग्रामीण की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जपनद वाराणसी हेतु वन विभाग एवं अन्य विभागों हेतु जारी वृक्षारोपण लक्ष्यों के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। नोडल अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि निर्धारित स्थलों के अतिरिक्त सड़कों के किनारे चरणबद्ध तरीके से छायादार वृक्ष लगायें तथा सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड भी लगाये जायें। वृक्षारोपण की तैयारी, मॉनिटरिंग आदि के लिए नियुक्त सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट वृक्षारोपण की मॉनिटरिंग के साथ ही पिछले दो वर्षों में भी हुए वृक्षारोपण की फोटोग्राफ भी उपलब्ध करायें। लोकनिर्माण विभाग द्वारा बताया गया की 24 सड़कों को कल के वृक्षारोपण के लिये चिन्हित किया गया है। उन्होंने जलनिगम कनेक्शन के लाभार्थियों का सर्वे कराकर इस वर्ष के साथ ही आगामी वर्ष के वृक्षारोपण के लिये चिह्नित कर कार्ययोजना बनाने हेतु निर्देशित किया।

जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा विभागीय लक्ष्य के सापेक्ष पेड़ों को लगाने हेतु निर्देशित करते हुए पौधों की जीवन्तता सुनिश्चत करने हेतु सभी सम्भव प्रयास करने को कहा गया।

इसे भी पढ़े -  गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के 6 लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

वृक्षारोपण लक्ष्यों के पूर्ति हेतु रणनीति के सम्बन्ध में जनपद के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल एवं श्रीमती स्वाति प्रभागीय वनाधिकारी वाराणसी द्वारा नोडल अधिकारी को विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। नोडल अधिकारी महोदय को यह भी अवगत कराया गया कि वृक्षारोपण-2024 में जनपद में शीशम, सागौन, जामुन, सहजन, आम, नीम, अमरूद, एवं अन्य फलदार तथा शोभाकार पौधे रोपित किये जायेंगे।
बैठक में नोडल अधिकारी महोदय को यह भी अवगत कराया गया कि वन विभाग द्वारा दिनांक- 20.07.24 को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत एक वृहद कार्यक्रम प्रभाग के वाराणसी रेंज के अन्तर्गत गद्दोपुर गोशाला भूमि पर किया जा रहा है जिसमें 8750 पौधों का रोपण किया जायेगा। उक्त स्थल पर ही विरासत वृक्ष वाटिका भी स्थापित की जानी है जिसमें पाकड़, पीपल, बरगद आदि के पौधें रोपित किये जायेगेे। इसी स्थल पर हरिशंकरी वाटिका की भी स्थापना की जायेगी।

बैठक में जिलाधिकारी एस राजलिंगम, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, डीएफओ वाराणसी श्रीमती स्वाति सिंह समेत वृक्षारोपण अभियान से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Jamuna college
Aditya