भाई ने बहन के सिर में मारी गोली:

खबर को शेयर करे

मोबाइल चला रही थी नाबालिग, मना किया तो नहीं मानी; मां बदल रही बयान
~~~
सहारनपुर से बड़ी खबर है। यहां बड़े भाई ने छोटी बहन के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। गोली चलने की आवाज सुनकर घरवाले कमरे में पहुंचे। लड़की खून से लथपथ पड़ी थी। तत्काल अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया। मामला कोतवाली देहात क्षेत्र के शेखपुर कदीम की है।
बताया जा रहा है कि रविवार रात में लड़की कमरे में मोबाइल चला रही थी। भाई ने मोबाइल देखने से मना किया। इस बात पर दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद भाई ने तैश में आकर तमंचे से बहन को गोली मार दी।

मां बार-बार बयान बदल रही

मृतका की मां बबली पुलिस के सामने बार-बार बयान बदल रही है। बबली ने पहले बताया था कि उनके घर की लाइट कटी हुई है। अंधेरे का फायदा उठाकर एक युवक घर में घुसा। उसने पीछे से बेटी के सिर में गोली मार दी और फरार हो गया।
अंधेरा होने के कारण वह आरोपी का चेहरा नहीं देख पाई। वहीं, जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो मां बबली ने बताया कि उसके लड़के आदित्य ने ही बेटी को गोली मारी है। बेटी नाबालिग थी। पुलिस हत्यारोपी भाई की तलाश कर रही है।

दीपावली से घर नहीं आया मृतका का पिता

मृतका की मां बबली ने बताया है कि उसकी जिसकी हत्या हुई वो बड़ी बेटी थी। जिसने गोली मारी वो दूसरे नंबर का बेटा आदित्य है। एक छोटी बेटी घर में है। बच्चों के पिता जगमोहन देहरादून में रहकर मजदूरी का काम करते हैं। वह दीपावली से अभी तक घर नहीं आए हैं। घर के हालात सही नहीं है। बेटा अपनी बुआ के पास सरसावा के छापुर गांव में रहता है।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी की गलियों में भ्रमण कर सकते हैं मोदी
Shiv murti
Shiv murti