RS Shivmurti

चंदौली:पुलिस ने चलाया ऑपरेशन शुरुर

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

ब्यूरो चीफ-गणपत राय सड़क पर शराब पीना या शराब पीकर गाड़ी चलाना दंडनीय अपराध है। जनपद चन्दौली पुलिस ने गुरुवार देर शाम से “ऑपरेशन सड़क पर शुरूर” चलाया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर इस अभियान में नशेबाजों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, जुआ खेलने, स्टंट दिखाने और छेड़खानी करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों का ब्रेथ एनालाईजर से परीक्षण किया जा रहा है और पॉजिटिव पाए जाने पर कार्रवाई की जा रही है। एक से अधिक बार पकड़े जाने पर डिफॉल्टर्स का लाइसेंस भी निरस्त किया जा रहा है। पुलिस न केवल कार्यवाही कर रही है बल्कि मादक पदार्थों के सेवन से होने वाली हानियों के प्रति जागरूक भी कर रही है और मादक पदार्थों का सेवन न करने हेतु प्रेरित भी कर रही है। अभियान में थाना मुगलसराय, अलीनगर, चंदौली, सैयदराजा, चकिया, कंदवा, धीना, सकलडीहा, शहाबगंज, इलिया, नौगढ़, धानापुर में कुल 103 शराबियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  दो मंदिरो से अज्ञात चोरो ने तीन घण्टो पर किया हाथ साफ ऑटो सहित चालक को हिरासत में लेकर जाँच पड़ताल में जुटी पुलिस
Jamuna college
Aditya