magbo system

बदहवास हालत में मिली युवती

बदहवास हालत में मिली युवती
पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
वाराणासी।अतिसुरक्षित क्षेत्र बरेका में गुरुवार को रात लगभग 9 बजे सूर्यसरोवर के पास झाड़ियों में एक बदहवास युवती के मिलने से सनसनी फैल गई।सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने उसे आनन फानन में बरेका के केंद्रीय चिकित्सालय में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को रात लगभग 9 बजे सूर्यसरोवर के पास झाड़ियों में एक 32 वर्षीय युवती के कराहने की आवाज सुनकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दिया।बरेका चौकी इंचार्ज सत्यम तिवारी सहकर्मियों का साथ पहुचे और उस युवती को तत्काल बरेका के केंद्रीय चिकित्सलय में भर्ती कराया।राहगीरों ने बताया कि युवती के कपड़े अस्तव्यस्त थे।उसके पास पुलिस को एक आधार कार्ड मिला जिसपर मोना पता बच्छाव लिखा है।
पुलिस ने बताया कि युवती मानसिक रूप से विक्षिप्त है।उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है।

खबर को शेयर करे