RS Shivmurti

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी युवाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं- एमएलसी धर्मेंद्र राय

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

रोहनिया।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के बंगालीपुर राजातालाब स्थित देव निजी आईटीआई कॉलेज पर प्रबंध निदेशक हरिसरन के नेतृत्व तथा ओमप्रकाश मुन्ना की अध्यक्षता में आयोजित टैबलेट स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमएलसी धर्मेंद्र राय ने छात्रों को टैबलेट स्मार्टफोन वितरण किया। स्मार्टफोन पाने के बाद छात्रों का खुशी से चेहरा खिल उठा। मुख्य अतिथि एमएलसी धर्मेंद्र राय ने छात्रों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के युवा शक्ति को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं उनकी प्रेरणा से प्रदेश सरकार युवाओं के हाथ में टैबलेट पकड़ा रही है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाते हुए युवा आगे बढ़े और देश व समाज के लिए अपना योगदान दें। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के प्रबंध निदेशक हरिसरन तथा अध्यक्ष ओम प्रकाश मुन्ना ने मुख्य अतिथि एमएलसी धर्मेंद्र राय को पुष्पगुच्छ व अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का धन्यवाद व समापन रामसिंह वर्मा ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सचिव अशोक सिंह, प्रबंधक डॉ विवेक श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य अमोल कुमार, राष्ट्रीय स्वयं संघ के जिला कार्यवाह खंड कार्यवाह हरिहरानंद,उमेश सिंह ,सत्येंद्र सिंह, ओमप्रकाश इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  लखनऊ-CM योगी ने लोनिवि की परियोजनाओं की समीक्षा की
Jamuna college
Aditya