RS Shivmurti

प्रदेश को मिले 36.50 करोड़ लक्ष्य के सापेक्ष वाराणसी मंडल का लक्ष्य 1.76 करोड़ है

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

मंडलायुक्त ने वृक्षारोपण अभियान ‘पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जन अभियान-2024’ के तैयारियों की समीक्षा की

RS Shivmurti

प्रदेश को मिले 36.50 करोड़ लक्ष्य के सापेक्ष वाराणसी मंडल का लक्ष्य 1.76 करोड़ है

सभी 26 विभाग मिलकर 20 जुलाई को मंडल को मिले लक्ष्य को पूरा करें

वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में 20 जुलाई को प्रस्तावित वृक्षारोपण अभियान ‘पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जन अभियान-2024’ के तैयारियों की समीक्षा की गयी जिसमें मंडल के सभी चारों जिलों के सम्बन्धित विभाग के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे जिसमें मंडलायुक्त द्वारा विभिन्न दिशानिर्देशों को सभी के समक्ष रखा गया। वृक्षारोपण अभियान-2024 हेतु मुख्य बिन्दुः-

●समस्त विभागों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत पौध उठान दिनांक-19.07.2024 की सांय 5.00 बजे तक अवश्य पूर्ण कर लिया जाये।

●लक्ष्य के सापेक्ष पौध रोपण का कार्य 20.07.2024 को प्रातः 6.00 बजे से प्रारम्भ कर इलेक्शन मोड में अपरान्ह 3.00 बजे तक पूर्ण कर लिया जाये।

●दिनांक-20 जुलाई 2024 को किये जा रहे वृक्षारोपण की सूचना प्रति घण्टा प्रातः 7.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक अपने जनपद के डी०एफ०ओ० कार्यालय में स्थापित कमाण्ड सेन्टर को उपलब्ध करा दी जाये।

●20 जुलाई-2024 को किये जाने वाले वृक्षारोपण की जीओ टैगिंग की स्थलवार सूचना हरितिमा एप पर वृक्षारोपण के उपरान्त अवश्य अपलोड कर दी जाये।

●इस वृक्षारोपण अभियान में समस्त विभागों के समस्त अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा अपना प्रतिभाग सुनिश्चित किया जाए तथा अपने विभाग से सम्बन्धित लाभार्थियों, कृषकों, स्वयं सेवी संस्थाओं, स्वयं सहायता समूह, स्कूली बच्चों आदि को वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया
जाये।

●संबंधित एसडीएम तथा बीडीओ द्वारा चिन्हित जगहों का ग्रामवार स्थलीय निरीक्षण जरूर कर लिया जाये।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी कमिश्नरेट के वरूणा जोन में आधी रात में चला चेकिंग अभियान

●मंडलायुक्त द्वारा लोकनिर्माण विभाग को निर्देशित किया की सड़कों के मध्य बने डिवाइडर की मिट्टी निकालकर अच्छी गुणवत्ता वाली मिट्टी डालकर उसमें वृक्षारोपण किया जाये अन्यथा जुर्माना लगाने के साथ संबंधित की जिम्मेदारी तय की जायेगी।

●मंडल के विभिन्न जिलों को मिले लक्ष्य जिसमें वाराणसी को 1506341, गाजीपुर को 3214223, जौनपुर को 3914779 तथा चंदौली को 2687876 है।

●बैठक में जिलाधिकारी एस राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, वन संरक्षक रवि शंकर, डीएफओ वाराणसी स्वाति सिंह समेत मंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।

Jamuna college
Aditya