बीडीसी सदस्यों ने दिया अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस, 72 लोग अरुण जायसवाल के खिलाफ

खबर को शेयर करे

चहनिया ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी को लेकर फिर गहमा गहमी गुरुवार को देखने को मिली। जिलाधिकारी कार्यालय पर चहनिया ब्लॉक प्रमुख को हटाने के लिए कुल 5 बीडीसी सदस्यों ने अधिवक्ता के माध्यम से 72 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के शपथ पत्र को पेस करते हुए ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए जिलाधिकारी को पत्र सौंपा।

शिकायत कर रहे क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आरोप है कि चहनियां ब्लॉक में कुल 105 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित हैं, जिसमें से 72 क्षेत्र पंचायत सदस्य ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ हैं। ब्लॉक प्रमुख द्वारा व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है और बिना हम लोगों के अनुमोदन व सिग्नेचर के ही वहां कार्य योजनाएं पास कर दी जाती हैं। ऐसे ब्लॉक प्रमुख को पद से हटाना जरूरी है, जिससे चहनिया विकासखंड का विकास कार्य सुचारू रूप से हो सके।

वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के अरुण जायसवाल ब्लॉक प्रमुख हैं और उनको हटाने के लिए अधिकतर क्षेत्र पंचायत सदस्य मुखर हैं, जिसका परिणाम है कि ब्लॉक में आए दिन गहमा गहमी रहती है। सबसे बड़ी बात है कि जहां भाजपा के ब्लॉक प्रमुख को हटाने के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भाजपा का गमछा पहनकर अपने आप को भाजपाई बताते हुए उनको हटाने के लिए गुहार लगायी है।

ब्यूरो चीफ-गणपत राय

इसे भी पढ़े -  यादव महासभा की पहल पर योगी करेंगे अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग का समर्थन
Shiv murti
Shiv murti