भारतीय फन ए सिपाहगरी एसोसियेशन की मीटिंग में मुहर्रम के मौके पर शांति व्यव्स्था बनाए रखने व प्रशासनिक नियमों का पालन करने की अपील करते हुए सरदार हाजी हाफ़िज़ मोईनुद्दीन साहब बुनकर बिरादराना तंजीम बाइसी कमेटी बनारस, हाजी मुख्तार अहमद, असलम खलीफा व अन्य समाज सेवी।
सभी अखाड़े व ताजियादार अपने जुलूस में जिम्मेदार/वालिंटियर तय करें, पहले से तय रास्तों से जुलूस को ले जाए, एक दूसरे जुलूस से दूरी बना कर चले, युवा को कंट्रोल में रखें और जिम्मेदार पूरे जुलूस में आगे आगे रहनुमाई करें।
मोहम्मद शाहिद
महासचिव
भारतीय फन ए सिपाहगरी एसोसिएशन उ0 प्र0