बन्द कमरे में मृत मिला युवक

खबर को शेयर करे

कल आया था वाराणसी में काम हेतु आज हो गयी मौत

वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र के पहाड़ी स्थित एक बन्द कमरे में इमरान 27 वर्ष का शव मिला। सूचना पर पहुँची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को पीएम हेतु भेजा।
जानकारी के अनुसार बेलवरिया (चांदमारी) निवासी इमरान कल ही अपने दोस्त विष्णु के कहने पर पहाड़ी स्थित एक सैलून में कार्य करने हेतु आया था और झिरु पटेल के मकान में एक कमरा किराए पर लिया था लेकिन सोमवार की सुबह से ही दरवाजा न खुलने पर मकानमालिक ने मृतक के साले को सूचना दिया जिसपर पहुँचे इसके साले ने 112 नम्बर पर फोन कर दिया मौके पर एसीपी रोहनिया तथा मंडुवाडीह पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा इमरान मृत पड़ा था और उसके ऊपर टेबल फैन(फर्राटा) गिरा हुआ था जिससे आशंका जतायी जा रही कि सम्भवतः करेंट लगने से उसकी मौत हुई होगी, मौके पर फोरेंसिक टीम ने भी पहुँच जांच किया। बरेका चौकी प्रभारी सत्यम तिवारी ने बताया पी एम रिपोर्ट आने पर मृत्यु के कारणों का पता चल पाएगा।

इसे भी पढ़े -  काशी सांसद महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत 25 अक्टूबर से
Shiv murti
Shiv murti