सुंदर भाटी गैंग के शार्प शूटर संदीप नागर को पुलिस ने गिरफ्तार

खबर को शेयर करे

उत्तर प्रदेश के नोएडा में सुंदर भाटी गैंग के शार्प शूटर संदीप नागर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। संदीप नागर, जो दनकौर के गांव जुनेदपुर का निवासी है, की गिरफ्तारी के लिए विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और यूपी पुलिस की टीम पहुंची। ग्रामीणों के भारी विरोध के कारण पुलिस को फायरिंग और पथराव का सामना करना पड़ा। इस संघर्ष में एसटीएफ की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और पुलिस बल पर फायरिंग भी की गई।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग करते हुए संदीप नागर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिसकर्मियों ने आसपास के खेतों में छुपकर अपनी सुरक्षा की। संदीप नागर पर 30 से अधिक संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, रंगदारी, वसूली और अपहरण शामिल हैं। पुलिस ने घटना स्थल से बुलेट प्रूफ कार और असलहा भी बरामद किया। संदीप की गिरफ्तारी के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

इसे भी पढ़े -  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ओबरा नगर इकाई की बैठक भारतीय मजदूर संघ कार्यालय में संपन्न हुई
Shiv murti
Shiv murti