RS Shivmurti

पैसे के विवाद में दो महिलाओं पर धारदार हथियार से हमला

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के गोरारी में पैसे के विवाद में दो महिलाओं पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। शीला (40 वर्ष) और संजू (35 वर्ष) धान की रोपाई कर घर लौट रही थीं, जब उन पर हमला हुआ। घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस और ईएमटी आदर्श पांडेय तथा पायलट दिनेश कुमार मौके पर पहुंचे और प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

RS Shivmurti

बबुरी थाना प्रभारी अनिल पांडेय के अनुसार, यह हमला मनचलों द्वारा नहीं बल्कि रिंग रोड में गई जमीन के पैसे के बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच हुए विवाद का परिणाम है। एक भाई ने महिलाओं पर हमला किया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़े -  ‘तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले माफिया की मौत पर सवाल कर रहे’ कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष बोले – अपराध का एक युग हुआ समाप्त
Jamuna college
Aditya