चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के गोरारी में पैसे के विवाद में दो महिलाओं पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। शीला (40 वर्ष) और संजू (35 वर्ष) धान की रोपाई कर घर लौट रही थीं, जब उन पर हमला हुआ। घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस और ईएमटी आदर्श पांडेय तथा पायलट दिनेश कुमार मौके पर पहुंचे और प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
बबुरी थाना प्रभारी अनिल पांडेय के अनुसार, यह हमला मनचलों द्वारा नहीं बल्कि रिंग रोड में गई जमीन के पैसे के बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच हुए विवाद का परिणाम है। एक भाई ने महिलाओं पर हमला किया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।