RS Shivmurti

खत्री हितकारिणी सभा के अध्यक्ष बने दीपक बहल एवं महामंत्री शम्मी खत्री

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी १४ जुलाई खत्री हितकारिणी सभा की साधारण सभा की बैठक स्थानीय कैंटोमेंट में एक होटल में आयोजित की गई चुनाव अधिकारी द्वय तारा चंद महरोत्रा और मुकुंद लाल टंडन ने चुनाव के पूरे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि सभी पदों पर एकल नामांकन प्राप्त हुआ इसलिए निर्विरोध निर्वाचन की प्रक्रिया को पूर्ण मानते हुए अध्यक्ष पद पर दीपक बहल एवं मुख्य सलाहकार सुनील मेहरोत्रा, महामंत्री शम्मी खत्री, कोषाध्यक्ष विनीत मेहरा उपाध्यक्ष अशोक खन्ना , मुकेश कक्कड़ , रोहित कपूर , विजय महरोत्रा , राजीव खन्ना को सत्र २०२४-२६ के लिए निर्वाचित घोषित किया गया
इस अवसर पूर्व एम एल सी अशोक धवन, पूर्व अध्यक्ष डॉ अश्वनी टंडन, पूर्व महामंत्री मुकेश कक्कड़, सहित डाक्टर अनुराग टंडन, गोपाल जी सेठ, भरत टंडन, अविनाश मेहरोत्रा, सुदेश खन्ना, विशाल कपूर, विक्की मेहरोत्रा पवन मेहरोत्रा संजीव अरोड़ा हरीश वालिया, सुदीप टंडन, प्रदीप मेहरोत्रा, मनीष मेहरोत्रा, आलोक कपूर, गौतम टंडन, दिनेश मेहरोत्रा, पंकज कपूर, शिव शंकर कपूर,
धन्यवाद प्रकाश खत्री सुनील मेरोत्रा ने किया
उक्त जानकारी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति द्वारा मीडिया प्रभारी अजीत मेहरोत्रा ने दी

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  बनारस-आगरा वंदेभारत का शेड्यूल जारी, इस दिन से नियमित चलेगी ट्रेन
Jamuna college
Aditya