RS Shivmurti

पोखरे में डूबने से किशोरी की मौत

खबर को शेयर करे

परिजनों में मचा कोहराम

RS Shivmurti

वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र के उत्तरी ककरमत्ता में रेलवे ट्रैक के समीप रविवार की दोपहर पोखरी में नहाते समय किशोरी किरन उम्र लगभग 15 वर्ष की डूबने से मौत हो गयी।

RS Shivmurti


मिली जानकारी के अनुसार उत्तरी ककरमत्ता निवासी सुभाष जो मंडुवाडीह में एक नर्सरी में कार्य करते हैं कि पहली पत्नी की पुत्री किरन की डूबने से मौत हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रोजाना दोपहर में 4 -5 बच्चियां इस पोखरी में आकर नहा रहे थे तभी किरन तालाब के बीच मे चली गयी उसे डूबता देख साथ नहा रहे बच्चे चिल्लाते हुए बाहर निकले,शोरगुल सुन कर आसपास के लोग पोखरी के किनारे जुट गए और कुछ लोग पोखरी में डूबी बच्ची की तलाश करने लगे सूचना पाकर बरेका चौकी प्रभारी सत्यम तिवारी भी फोर्स के साथ मौके पर पहुँच गए जब लोगों ने बच्ची किरन को बेसुध हाल पोखरी से निकाला तो बरेका चौकी प्रभारी सत्यम तिवारी बेसुध किरन को लेकर बरेका सेंट्रल हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने किरन को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने किशोरी के शव पंचनामा कर परिवार वालों की सुपुर्दगी में दे दिया।

इसे भी पढ़े -  लखनऊ-बाढ़ में लापरवाही पर सीएम ने अधिकारियों को किया तलब
Jamuna college
Aditya