न्यूज़ डेस्क-शिवम तिवारी विक्कू.चंदौली। उत्तर प्रदेश पुलिस के आठ डिप्टी एसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला किया गया है। इस तबादले में चंदौली जिले में तैनात डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह को अयोध्या जिले में तैनात किया गया है। वहीं बहराइच जिले में तैनात राजीव सिसोदिया को चंदौली जिले में डिप्टी एसपी बनाकर भेज गया है।
अनिरुद्ध सिंह को रियल लाइफ ‘सिंघम’ कहा जाता है। हालांकि, वह रील लाइफ में भी काफी चर्चित हैं। अनिरुद्ध सिंह किसी सेलिब्रेटी से कम नहीं हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कई मूवीज और वेब सीरीज में भी काम किया है। डीएसपी अनिरुद्ध सिंह 2021 से जिले में बतौर डिप्टी एसपी तैनात हुए।
इस दौरान डीप्टी एसपी सकलडीहा और मुगलसराय का चार्ज बखूबी संभाला। उनके तबादले के बाद पुलिस महकमें के साथ आमजनमानस समेत उनके समर्थकों में निराशा का माहौल है। एक बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा कि, अनिरुद्ध सिंह जैसा ईमानदार और बेहतरीन अधिकारी मिलना बहुत ही मुश्किल है। वह अपना बेटा सा लगता था।
अनिरुद्ध सिंह उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की। साल 2001 उत्तर प्रदेश पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर नौकरी ज्वॉइन की। अनिरुद्ध की पहली पोस्टिंग वाराणसी में हुई। इसके बाद जौनपुर, चंदौली सहित कई जिलों में नौकरी की। अपने 23 साल के पुलिसिंग क्षेत्र में अनिरुद्ध सिंह ने दर्जनों खूंखार अपराधियों का एनकाउंटर किया है