सावन में सोमवार को वाराणसी के स्कूल बंद रहेंगे, रविवार को खुलेंगे

खबर को शेयर करे

वाराणसी – सावन के सोमवार को काशी के स्कूल बंद रहेंगे और इसके बदले रविवार को खुले रहेंगे। यह निर्णय पूर्वांचल स्कूल एसोसिएशन ने ट्रैफिक डायवर्जन के चलते लिया है। सावन में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आने वाले कावड़ियों और शिवभक्तों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। प्रशासन भी इस निर्णय में स्कूल एसोसिएशन का सहयोग करेगा।

सावन के दौरान काशी आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ जाती है, जिससे शहर में भारी भीड़ और ट्रैफिक डायवर्जन होता है। इस वर्ष भी गोदौलिया-मैदागिन मार्ग पर नो ह्वीकल जोन का आदेश जारी किया गया है। इसके कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को कठिनाई हो सकती है, इसलिए स्कूल एसोसिएशन ने सोमवार को स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है। पूर्वांचल स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल सिंह ने कहा कि शिव भक्तों की भारी संख्या को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने भी बताया कि यह निर्णय छात्रों के हित में है और प्रशासन इसमें सहयोग करेगा।

इसे भी पढ़े -  गिरीश चंद्र पांडे उर्फ गुड्डू पांडे बने जिला उपाध्यक्ष, कांग्रेस के शपथ ग्रहण समारोह में रहा दमदार प्रदर्शन
Shiv murti
Shiv murti