RS Shivmurti

34वीं वाहिनी भुल्लनपुर बनी उपविजेता, आयोजन सचिव पंकज पाण्डेय पदकों से नवाजा

खबर को शेयर करे

भुल्लनपुर पीएसी में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में 48वीं वाहिनी सोनभद्र विजेता और 34वीं वाहिनी भुल्लनपुर बनी उपविजेता, आयोजन सचिव पंकज पाण्डेय पदकों से नवाजा।

RS Shivmurti

34वीं वाहिनी पीएसी, भुल्लनपुर वाराणसी की मेजबानी में आयोजित, चार दिवसीय 28वीं पीएसी पूर्वी जोन अंतर वाहिनी फुटबाल प्रतियोगिता-2024 का आज फाइनल मैच 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र एवं 34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर वाराणसी के बीच खेला गया

जिसमें 48वीं वाहिनी सोनभद्र ने अपना वर्चस्व दिखाते हुए 1-0 से इस मुकाबले पर विजय प्राप्त किया व विजेता टीम बन कर चल बैजन्ती शील्ड अपने नाम किया, वहीं 34वीं वाहिनी भुल्लनपुर उपविजेता रही। प्रतियोगिता के भव्य समापन के पश्चात प्रतियोगिता के आयोजन सचिव रहे पंकज पाण्डेय, ‘आईपीएस’, सेनानायक, 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी ने वाहिनी परेड ग्राउंड ‘ में भव्य पदक अलंकरण समारोह का आयोजन कर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों एवं खिलाड़ियों को पदकों से अलंकृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पीएसी पूर्वी जोन की विभिन्न 10 वाहिनियों से (4वीं वाहिनी, 12वीं, 20वी, 33वी, 34वी, 36वी, 37वी, 39वी, 42वी तथा 48वीं वाहिनी) से कुल 180 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का दर्शकों द्वारा ताली बजाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि/आयोजन सचिव, पंकज पाण्डेय, आईपीएस, द्वारा समारोह के दौरान प्रतिभागियों के खेल भावनाओं की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी व विजयी टीमों एवं विजेता खिलाड़ियों को भव्यता पूर्वक पदकों से अलंकृत किया।

इस पदक अलंकरण समारोह के दौरान  सहायक सेनानायक नरेश सिंह यादव, शिविरपाल अजय प्रताप सिंह, दलनायक, बृजेश राय, बदन यादव, सहायक शिविरपाल मुन्नीलाल, सूबेदार मेजर गोपाल जी दूबे, से0नि0 मु0आ0 कवीन्द्र सिंह समेत अन्य अधिकारी/कर्मचारी, सभी टीमों के टीम मैनेजर्स/कोच, बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व आमंत्रित अतिथिगण उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  बाइक-ऑटो की टक्कर के बाद दो पक्षों में मारपीट
Jamuna college
Aditya