RS Shivmurti

दुलदुल का ऐतिहासिक जुलूस उठा

खबर को शेयर करे

वाराणसी। दुलदुल का ऐतिहासिक कदीमी जुलूस, जो 42 घंटे तक लगातार चलता है, दालमंडी स्थित इमामबाड़ा कच्ची सराय से शनिवार को शाम 5:30 बजे उठा। जुलूस के मुतवल्ली सैयद इकबाल हुसैन और लाडले हसन के अनुसार, जुलूस अपने परंपरागत रास्तों से गुजरेगा। इसमें घोड़ा, ऊंट और कई मशहूर बैंड मातमी धुन बजाते हुए शामिल होते हैं।

RS Shivmurti

जुलूस का मार्ग कच्ची सराय से फाटक शेख़ सलीम, नई सड़क, काली महाल, माताकुंड, पितरकुंडा होकर लल्लापुरा स्थित दरगाह फातमान तक जाता है। वहां से यह वापस होकर चौक, मुकीमगंज, प्रह्लादघाट, कोयला बाजार, चौहट्टा होते हुए लाट सरैया जाता है और फिर 8 मोहर्रम की सुबह कच्ची सराय के इमामबाड़े में समाप्त होता है।

जुलूस 6 से 8 मोहर्रम तक लगातार चलता रहता है। इसमें अंजुमने दर्द और अंजुमन जव्वादिया बनारस नौहाख्वानी और मातम का नजराना पेश करते हैं।

इसे भी पढ़े -  यूपी में 15.30 करोड़ वोटर्स:
Jamuna college
Aditya