सावन के दौरान प्रयागराज से वाराणसी जाने वाली बसों का मार्ग बदलने से दूरी और किराया बढ़ जाएगा। कांवड़ियों के लिए हाईवे की एक लेन रिजर्व रहने के कारण बसें थरवई होते हुए चलेंगी, जिससे दूरी 18 किमी अधिक हो जाएगी और यात्री किराये में 27 रुपये अधिक चुकाएंगे। गोरखपुर जाने वाले यात्रियों को भी 15 रुपये अतिरिक्त देने होंगे, क्योंकि दूरी नौ किमी बढ़ जाएगी।
वाराणसी जाने वाली बसें सिविल लाइंस से फाफामऊ, थरवई, सहसों होते हुए जीटी रोड कछवा से जाएंगी, जबकि गोरखपुर रूट की बसें फाफामऊ से बादशाहपुर होते हुए गोरखपुर जाएंगी। जौनपुर की दूरी भी नौ किमी बढ़ने से किराया 15 रुपये अधिक हो जाएगा।
यूपी रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक के अनुसार, अभी रूट डायवर्जन का आधिकारिक पत्र नहीं आया है, लेकिन आने पर बसों का संचालन नए मार्ग से होगा और किलोमीटर के अनुसार किराया बढ़ेगा। सावन सोमवार 22 जुलाई से शुरू हो रहा है, जिसके कारण कांवड़ियों की भारी संख्या में आवाजाही की तैयारी है।