स्मार्टफोन का प्रयोग सिर्फ शिक्षा क्षेत्र में करें छात्र: आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु

Shiv murti

आयुष मंत्री ने आईटीआई के छात्रों को वितरित किए स्मार्टफोन

वाराणसी। रोहनिया क्षेत्र के आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के बंगालीपुर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में शुक्रवार को मुख्य अतिथि आयुष एवं खाद्य राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु और विशिष्ट अतिथि एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत आईटीआई के छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किए।

मुख्य अतिथि राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने छात्रों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा निशुल्क दिए गए स्मार्टफोन का प्रयोग सिर्फ शिक्षा के लिए करने की अपील की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को कॉलेज के प्रबंधक हरिसरन पटेल और अध्यक्ष राजकुमार पटेल ने अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन मंत्री अश्वनी पांडेय ने किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री संजय सोनकर, सुरेंद्र कुमार बिंद, कमलेश वर्मा, अनिल कुमार सेठ, विनोद कुमार सिंह, बनारसी लाल वर्मा, हंसराज सिंह, दिलीप कुमार कौशल, काली प्रसाद भारद्वाज, बिरेन्द्र मौर्य और अन्य लोग उपस्थित रहे।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti