वाराणसी: युवक की हत्या: सोशल मीडिया पर युवती की फोटो डालने का आरोप, चार पर केस दर्ज

खबर को शेयर करे

न्यूज़ डेस्क-सोनाली पटवा.वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पिटाई के दौरान युवक को सिर और नाक में गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में मां-बेटी समेत चार लोगों पर FIR दर्ज की गई है।

घटना का कारण सोशल मीडिया पर एक युवती की फोटो अपलोड करना बताया जा रहा है। आरोप है कि आरोपी युवती के परिजनों ने युवक तौसीफ (31) को उसके घर से बाहर बुलाया और गालियां देते हुए उसकी पिटाई की। पिटाई से घायल तौसीफ को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सोमवार रात बजरडीहा निवासी अमीन और अनस तौसीफ के घर पहुंचे और उसे बाहर बुलाकर उसकी बहन नूरजहां का फोटो सोशल मीडिया पर डालने और लाइक, शेयर करने पर आपत्ति जताई। नूरजहां की मां ने भी तौसीफ को थप्पड़ मारा और फिर अमीन-अनस ने भी उसे पीटा।

इस दौरान तौसीफ के परिजन भी आ गए और दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में तौसीफ जमीन पर गिर गया और उसकी नाक से खून बहने लगा। गंभीर चोटें लगने से उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पर जैतपुरा थाना के एसओ बृजेश मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तौसीफ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आरोपियों की तलाश शुरू की। आरोपी अमीन, अनस, नूरजहां और उसकी मां फिलहाल फरार हैं, और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

इसे भी पढ़े -  प्रयागराज - बसंत पंचमी पर्व पर संगम पर उमड़ी भारी भीड़
Shiv murti
Shiv murti