पुलिस गश्त को धता बता चोरों ने 2 घरों से की चोरी

खबर को शेयर करे

न्यूज़ डेस्क-सोनाली पटवा ।सकलडीहा के फुल्ली गांव में पुलिस की रात्रि गश्त को चुनौती देते हुए चोरों ने सोमवार रात दो घरों में चोरी की। सत्यनारायण प्रजापति के घर में घुसकर चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी कर ली, जबकि परिवार के सदस्य बरामदे में सो रहे थे। इसके बाद चोरों ने फूलचंद कुशवाहा के घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और 20,000 रुपये नकदी चुरा लिए। चोरी की आहट सुनकर फूलचंद की बेटी की नींद खुल गई और उसने चोरों को देख शोर मचाया, जिससे चोर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष से तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़े -  राजस्व टीम व पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने किया हमला
Shiv murti
Shiv murti