विधायक ने ई बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

खबर को शेयर करे

पिंडरा के गरखड़ा के ग्रामीणों के लिए वातानुकूलित ई-बस सेवा की शुरुआत की गई। विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने सोमवार को हरी झंडी दिखाकर इस सेवा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक (रोडवेज) गौरव वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस नई ई-बस सेवा से गरखड़ा के निवासी आरामदायक और पर्यावरण के अनुकूल यात्रा कर सकेंगे। कार्यक्रम में पवन सिंह, डॉ. जेपी दुबे, फौजदार शर्मा, सर्मेश सिंह, ज्वाला उपाध्याय, शैलेश मिश्रा, रमेश पटेल, झगड़ू मिश्रा, इंद्रेश मिश्रा, बबलू, शिवकुमार, और अतुल रावत भी मौजूद थे।

इस सेवा के शुरू होने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी और वे समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने कहा कि इस पहल से क्षेत्र का विकास होगा और पर्यावरण को भी लाभ पहुंचेगा। ई-बस सेवा से ग्रामीणों को शहरी क्षेत्रों से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

इसे भी पढ़े -  धनतेरस एवं दीपावली के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की महत्वपूर्ण बैठक
Shiv murti
Shiv murti